Ticker

6/recent/ticker-posts

दशहरा पर शुरु होगा सीएम ग्रिड स्मार्ट रोड का कार्य

 दशहरा पर शुरु होगा सीएम ग्रिड स्मार्ट रोड का कार्य

भूमि पूजन के साथ महापौर करेंगे शुभारंभ, सब केबिल होंगी अण्डर ग्राउण्ड

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा मुख्यमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम ग्रिड के अंतर्गत स्मार्ट रोड के निर्माण का कार्य दशहरा दिवस पर शुरु हो जायेगा। शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा किया जाएगा। नगर विधायक व क्षेत्रीय पार्षदों के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत कलक्ट्रेट से आईएमए भवन एवं थाना सदर बाजार होते हुए दीवानी कचहरी तक एक स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है। इस स्मार्ट रोड के उन्नयन एवं विकास कार्य का भूमि पूजन (शुभारंभ) महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में नगर विधायक राजीव गुंबर, उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग के अतिरिक्त वार्ड 50 के क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी तथा वार्ड 37 के पार्षद गौरव कपिल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने बताया कि लगभग 29 करोड़ की लागत से बनने वाली डेढ़ किमी लम्बी स्मार्ट रोड का काम कार्यदायी संस्था नगर निगम करेगी। उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट रोड में सभी नाले आरसीसी के होंगे। इसके अलावा विद्युत  केबिल अंडर ग्राउण्ड होगी और फाइबर ऑप्टिकल के लिए भी अण्डर ग्राउण्ड ही अलग डक्ट होगी। यानि सब सुविधाएं अण्डर ग्राउण्ड रहेंगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम को स्मार्ट रोड का कार्य 18 महीने में पूरा करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण