Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल ने किया शुभ दीपावली महोत्सव का आयोजन

 लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल ने किया शुभ दीपावली महोत्सव का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शुभ दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया।कल देर रात पोस्ट आफिस रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम क्लब द्वारा रीजन चेयरमैन लायन बृजेश अग्रवाल एवं जोन चेयरमैन लायन डॉ0पंकज गुप्ता की आधिकारिक यात्रा का भी आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों द्वारा ध्वज वन्दना की गई व मां लक्ष्मी व गणेश जी के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर सम्पूर्ण विश्व के लिए समृद्धि व शांति की प्रार्थना की गई।इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन बृजेश अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा इस वर्ष बहुत सुंदर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें वृक्षारोपण,पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम,गरीबों को भोजन एवं नेत्र व दन्त परीक्षण आदि के कार्यक्रम सराहनीय है।उन्होंने मंडल के नए कार्यक्रमों के विषय में भी बताया।जोन चेयरमैन ला0डॉ0पंकज गर्ग ने कहा कि दीपावली का उत्सव मन में उमंग लाने का उत्सव है दीपों का त्यौहार प्रभु श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में वापसी के आगमन एवं अयोध्या वासियों द्वारा दीप जलाकर उनके स्वागत का संदेश देता है।इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष के कार्यक्रम के अनुसार क्लब में उपस्थित बहुरानियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।डॉ0राजेश नारंग व डॉ0 मानसी मेंदीरत्ता को उनके द्वारा समाज को दी जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन,सचिव मंजीत सिंह,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा,कार्यक्रम चेयरमैन नरेश कुमार एवं डॉ विक्रांत मेंदीरत्ता,डी0 एस0 जुनेजा, शीतल टण्डन,एच0 एस0 गोगिया,संजय लूथरा,चरणजीत सिंह,मनीश वालिया,विजय अत्री,परवीर सिंह,सुनील पुरी,रवि राना,कवर दीप सिंह,विराट सिंह,हार्दिक पुरी आदि लायन साथी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा-हरपाल सिंह वर्मा /अनुज गुप्ता