Ticker

6/recent/ticker-posts

चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

शामली- जलालाबाद -चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मैदान में गांव गोसगढ- नागल नागल द्वारा एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के भोरी, लाखनौर, बेल्डा, दीवाल हेडी, लाखनौर, कलसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के टांडा, ज्ञाना माजरा, गौस गढ़,नागल, गदेवड़ा, कुतुबगढ़, अन्य रोड बिरादरी के गांव के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई है। श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में सालों से दशहरा मैदान में रोड बिरादरी के गांव के बीच प्रतियोगिता की परंपरा चली आ रही है। इस बार  गांव गोस गढ-नागल कबड्डी प्रतियोगिता के मेजबान रहे हैं। राघव, रोहित, रजत, अतुल, शुभम, विपिन, अरुण,आदित्य, पुष्कर, श्याम सिंह रोड, मोहित, शिवम, मुकुल, अन्य द्वारा आयोजन किया गया है। पहला मैच गंदेवडा,भोजपुर के बीच हुआ, जिसमें 10 अंकों से गंदेवडा की टीम विजेता रही। भोरी, लाखनौर के बीच रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने 15 अंकों से शिकस्त दी। बेल्डा व दीवाल हेडी के बीच कडा मुकाबला हुआ, जिसमें बेल्डा की टीम चार अंको से विजयी रही। टांडा व दीवालहेड़ी के बीच मुकाबले में टांडा की टीम ने छ अंकों से दीवालहेडी टीम को मात दी। भोजपुर व दीवाल हेडी के बीच मुकाबले में भोजपुर ने दीवाल हेडी टीम को हराया। रेफरी की भूमिका रोहित, रिंकू, मास्टर रूबी ने निभाई। फाइनल में विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उपविजेता को इकवायन सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित