Ticker

6/recent/ticker-posts

अब की बार किसान सरकार-वी एम सिंह

अब की बार किसान सरकार-वी एम सिंह

रिपोर्ट मुस्तकीम मलिक

 सहारनपुर-राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह नंदी फिरोजपुर मे किसान पंचायत को संबोधित करने पहुंचे जहां उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके बाद सरदार वी एम सिंह ने  बोलते हुए कहा हम आने वाले समय में गन्ने मूल्य को ₹500 प्रति कुंतल तक पहुंचाने का संकल्प ले रहे हैं अगर किसी को यह मंजूर नहीं है तो हम 2027 में अपनी सरकार बनाकर इसे हासिल करेंगे

सरदार वीएम सिंह ने यह बात शनिवार को नदी फिरोजपुर किसान पंचायत में कहीं और कहां की वह सड़क से लेकर न्यायालय तक किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं यह उनकी ही ताकत है कि चीनी मिलों ने समय पर गन्ना मूल्य भुगतान करना शुरू कर दिया और जो चीनी मिलों पर गन्ना भुगतान बकाया है वो ब्याज सहित बकाया लिया जायेगा आगे बोलते हुए  सरदार वीएम सिंह ने कहा कि वह किसानों की हक की लड़ाई एक यज्ञ के रूप में लड़ रहे हैं और उन्हें आशा है कि किसान भी संगठित होकर उन्हें आहुति देने का काम करेगे उन्होंने कहा आज किसान का बेटा बेरोजगार हो गया है खेती करना घाटे की सौदा हो गयी है किसानों के बच्चों के रिश्ते होने भी मुश्किल हो गए हैं उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपनी खेती को फिर से जिंदा करें और अपने बच्चों को रोजगार देने का काम करें उन्होंने किसानों से अपील की कि वह जाति, धर्म वाद की लड़ाई छोड़ कर इंसान वह किसान बनने का काम करे ओर अपने अधिकारों के लिए एक मंच पर आकर एक दूसरे की आवाज बने तभी किसान अपने अधिकारों को सुरक्षित रख सकता है उन्होंने कहा शुगर मिल किसानों का शोषण कर रहे हैं सरकार सुनती नहीं मिल पैसा नहीं देता तो किसान अपना रोना कहां रोए किसान अपने पैसे के लिए कही धरने पर  बैठ जाते हैं तो सरकार के लोग एक बार भी किसानों के बीच आकर उनका दर्द सुनने को तैयार नहीं है। संगठन के जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में 45 लाख 300 गन्ना किसान हैं उसके बाद भी शुगर मिलो से अपने गन्ने का भुगतान  भिख की तरह मांगना पड़ रहा है जिस दिन किसान संगठित हो गया तो वह दिन दूर नहीं जब शुगर मिल किसानों का भुगतान समय पर करेगा उन्होंने 450 रूपये  प्रति कुंटल गन्ने का भाव करने की सरकार से मांग की।  इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह  एवं संचालन संयुक्त रूप से चौधरी मांगेराम व शेखर चौधरी ने किया।

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन