Ticker

6/recent/ticker-posts

सोफिया गर्ल्स सी• से• स्कूल में किया 'सोफियन मैराथन' प्रतियोगिता का आयोजन

सोफिया गर्ल्स सी• से• स्कूल में किया 'सोफियन मैराथन' प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सोफिया गर्ल्स सी• से• स्कूल इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष में आज बेटी बचाओ (Save Girl Child) अभियान के अन्तर्गत 'सोफियन मैराथन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 

सोफियन मैराथन' प्रतियोगिता दौड़ सोफिया विद्यालय से प्रारम्भ हुई तथा घंटाघर होते हुए सोफिया स्कूल पर समाप्त हुई। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनाई गई। यहाँ 12 विद्यालयों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ 75 छात्राओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान - सौहाद्रिका गुप्ता - कक्षा नवीं में, सोफिया गर्ल्स सी.से. स्कूल,द्वितिय स्थान निशा के. सी. सी. पी. आर्य कन्या इंटर कालेज, गिल कालोनी,तृतीय स्थान - आध्या सिंह रोहिल्ला - कक्षा IX - सोफिया गर्ल्स सी. से. स्कूल रहे कार्यक्रम मे पहुँचे मुख्य अतिथि श्री अभिमन्यु मांगलिक (एस.पी. नगर), डा० भारती गर्ग (असिस्टेंट प्रो० पंजाब यूनिवर्सिटी) एवं डॉ. नीता कुमारी (मेडिकल ऑफिसर) आयुष विभाग। छात्राओं ने ईशवंदना, नुक्कड नाटक तथा नृत्य के द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।इस विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मेबिल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सराहनीय रहा। विद्यालय की सिस्टर, सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं तथा छात्राओं ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच