वार्षिक सत्संग में जागरूक होकर नशे से दूर होने पर दिया बल
प्रवचन करते हुए संत सूरज दास ने कहा सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का संपूर्ण जीवन मानव कल्याण को समर्पित रहा है लेकिन वर्तमान की युवा पीढ़ी नशे की गलत संगत में पड़कर अपना भविष्य चौपट कर रही है जोकि आगामी समय में नुकसानदायक है। उन्होंने सभी से बुरे व्यस्नो से दूर होने की बात कही। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीयध्यक्ष विनय रतन सिंह सभी से संतों महापुरुषों के आंदोलन को गति देने की बात कहते हुए अपने गुरुघरो की रक्षा करने की बात कही। भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने बहुजनो के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस समाज का इतिहास खत्म कर दिया जाता है उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है इसलिए हमे इतिहास से सबक लेना होगा। उन्होंने सभी से गुरुघरो के निर्माण में सहयोग करने की बात कही। सतीश गौतम पीसीएस ने सभी से एकजुटता प्रदर्शित करते हुए शिक्षित होने की अपील की है। समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण को बेहतर बनाने की बात कही।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अनिल ओजस्वी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर, जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम, समाजसेवी नफेसिंह, भीम आर्मी नेता बुल्लाशाह, अशोक भारती, एड. संजीव नौटियाल, अनिल रावण, महात्मा सोहन दास व गुरु रविदास आर्मी चीफ मनीष सहारनपुरिया ने भी विचार रखे। संचालन मूलचंद चौहान ने किया। इस दौरान महात्मा अनिल दास, महात्मा जगपाल दास, संत रोशनी दास, महात्मा किशन दास, दलसिंह प्रधान, लिल्लू मिस्त्री, रोहित नगली, हिमांशु बोधि, सुमित प्रधान, ज्ञासु नेताजी, डॉ० सोनू सिंह, प्रदीप मास्टर, सुरेंद्र मिस्त्री, सुरमेश, कपिल बीडीसी, कल्लू, किरणपाल, मिंटू, विपिन मास्टर, रोहित नौटियाल, संदीप नौटियाल, सुजीत कुमार, प्रवेश राणा, अनुज रविदासिया, नीटू रविदासिया, विश्वास कुमार, गोविंद सरपंच व पदम मिस्त्री समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ