Ticker

6/recent/ticker-posts

83 यूपी बटालियन एनसीसी ने चलाया सफाई अभियान

  83 यूपी बटालियन एनसीसी ने चलाया सफाई अभियान

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर - सतत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज मेरठ ग्रुप  अंतर्गत 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी *कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल* के निर्देशन में आज बटालियन कार्यालय से रेलवे कालोनी, मक्खन कॉलोनी व छोटी लाइन कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया ,जिसमे बटालियन से संबद्ध एस ए एम इंटर कॉलेज, एस बी बी ए इंटर कॉलेज, एस डी  इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के कैडेट्स ने भागीदारी की।

बटालियन सूबेदार मेजर शा सिंह के नेतृत्व में यह अभियान विभिन्न विद्यालयों के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी वह क्रेडिट के द्वारा संपादित किया गया कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता पर जोर देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लगे कूड़े के पॉलिथीन के वह अन्य सामग्री को एकत्र कर उनको निष्पादित क्षेत्र तक पहुंचाया गया इस अवसर पर सूबेदार मेजर सरदुल सिंह  ने कैडेट्सट को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि हम सभी को  चारों ओर फैली गंदगी को दूर करना है, पॉलिथीन का बहिष्कार करना है, साफ सफाई का सभी को अच्छे से ध्यान रखना चाहिए कूड़ा नियत स्थान पर ही डाले।इस अवसर पर सूबेदार यू बी आले, नायब, ना0 सूबेदार नछत्र सिंह, कुलदीप सिंह, जुनिथ,हवलदार धर्मराज,सहित विभिन्न विद्यालयों की लगभग 100 कैडेट्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं