नगर निगम का 758 करोड़ 16 लााख रुपये का पुनरीक्षित बजट पारित
बजट में अधिष्ठापन के लिए 136 करोड़, स्वास्थय गैराज के लिए 97 व निर्माण के लिए 298 करोड़ का प्रावधान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सर्वसम्मति से 758 करोड़ 16 लााख रुपये का पुनरीक्षित बजट प्रस्तुत किया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। बजट में अधिष्ठापन व्यय के लिए 136 करोड़, पथ प्रकाश व्यय के लिए 14 करोड़, जलकल व्यय के लिए लगभग 33 करोड़, स्वास्थय गैराज के लिए करीब 97 करोड़, निर्माण के लिए 298 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट चर्चा में उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद मंसूर बदर, संजय सैनी, अनुज जैन, शबाना प्रवीण, दीपक रहेजा, राजेंद्र कोहली, सीमा बहोत, मयंक गर्ग व फजलुर्रहमान ने हिस्सा लिया और अनेक सुझाव दिए। महापौर डॉ. अजय कुमार ने निगम की आय में वृद्धि न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान और आवास ऐसे है जिन पर अभी तक टैक्स नहीं लगाया गया है। उन्होंने ऐसे सभी प्रतिष्ठानों और आवासों को टैक्स के दायरे में लाने पर जोर दिया। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे भी अपने दायित्वों का सजगता के साथ निर्वहन करे और ध्यान रखे कोई गलत व्यक्ति उनका लाभ न उठाये। नगरायुक्त संजय चौहान ने 40 हजार नये भवनों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि आय बढ़ाने के लिए एक लक्ष्य लेकर हमें काम करना होगा। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह तक करीब 30-35 हजार नये भवनों को नोटिस पहुुचाने का काम हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निगमों में सहारनपुर निगम ऐसा निगम है जिसकी आय सबसे कम है। नगरायुक्त ने इस वर्ष पांच करोड़ अतिरिक्त आय के लक्ष्य पर जोर देते हुए टैक्स वसूली के प्रति सख्त रवैय्या अपनाने पर बल दिया। नगरायुक्त ने ईईएसएल द्वारा शहर में लाइट की व्यवस्था और निगम के प्रयासों पर भी विस्तार से जानकारी दी।बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, सहायक लेखा परीक्षक अजमैन व सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, एई विद्युत स्वप्निल जैन सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ