Ticker

6/recent/ticker-posts

जूडो महाकुम्भ मे सहारनपुर के खिलाड़ियो का बजा डंका, जीते 5 पदक

 जूडो महाकुम्भ मे सहारनपुर के खिलाड़ियो का बजा डंका, जीते 5 पदक

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-लखनऊ मे आयोजित जूडो महाकुम्भ मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने पदक जीतकर अपने जनपद का नाम रोशन कर दिया। खिलाड़ियो के पदक जीतने पर सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियो समेत अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया की उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के द्वारा लखनऊ में 21 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हुए जूडो महाकुम्भ मे सहारनपुर की और से खेलते हुए शैली धीमान ने सीनियर आयुवर्ग के प्लस 78 किग्रा0 में स्वर्ण पदक तो आर्यन कुमार, दाक्षी गुप्ता, यश नामदेव ने रजत पदक व संभव जैन ने कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया की जूनियर में 5 एवं सीनियर में केवल एक यानि कुल 6 जुडोकाओ ने प्रतिभाग किया जिसमे जुडोकाओ ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व एक कांस्य पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहराया। 

जूडो महाकुम्भ मे सहारनपुर के खिलाडियो के पदक जीतने पर सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संरक्षक ए0सी0 गुप्ता, अध्यक्ष डॉ एस0के0 शर्मा, संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, संयोजक संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव पंकज मल्होत्रा, संजीव गुप्ता, राजी शर्मा, प्रदीप कुमार, विवेक गर्ग, दानिश असद, माणिक त्यागी, शाहज़ेब खान, विधि जैन, रिदम गुप्ता, लार्ड महावीर की प्रिंसिपल प्रिया जैन, डॉ अनुपम मालिक, विक्रम चावला अशोक अनेजा आदि ने विजेता खिलाड़ियो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन