Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लाह से मनाया पार्टी का 32 व स्थापना दिवस

 सपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लाह से मनाया पार्टी का 32 व स्थापना दिवस 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी का 32 व स्थापना दिवस हर्षोल्लाह से मनाया और 2027 के विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की भांति जीत हासिल करने का संकल्प लिया साथ ही भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जग जाहिर करने पर भी बल दिया। इस दौरान मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर पार्टी संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव समेत समस्त संस्थापकों के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि 32 वर्ष पूर्व पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पौधारोपित किया था जो आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है और उसकी शाखाएं पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से संगठन मजबूती मैं और अधिक कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारी ताकत का आधार है।महानगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है जिसका उदाहरण 2024 का लोकसभा चुनाव है पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी तीसरी बड़ी ताकत के रूप में आई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 2027 के विधानसभा चुनाव में भी हमें इसी प्रकार जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा।सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि भाजपा सरकार कि गलत नीतियां आज समाज में  द्वेष की भावना फैला रही है। जो समाज में पतन का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में जाति धर्म वर्ग विशेष मैं बांटने वाली व्यवस्था को समाप्त करना होगा और गलत नीतियों को आम नागरिक तक पहुंच कर भाजपा की दूषित मानसिकता को बताना होगा इस अवसर पर मिष्ठान का वितरण कर पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने का संकल्प भी लिया।महानगर महासचिव राजीव अग्रवाल महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अलवी युसूफ प्रधान नाजिम प्रधान कुर्बान प्रधान जाबिर प्रधान चौधरी जुमला सिंह अहमद उमर फरीदी महफूज अंसारी शाहिद मंसूरी वेदपाल पटनीआदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक