Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने हकों के लिए 28 अक्टूबर को कमिश्नर कार्यालय सहारनपुर चलो - भगत सिंह वर्मा

अपने हकों के लिए 28 अक्टूबर को कमिश्नर कार्यालय सहारनपुर चलो - भगत सिंह वर्मा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

देवबंद -मजदूर गरीब सभी को₹10000 प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन दिलाने आवारा वह छुट्टा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने जैसी समस्याओं को लेकर 28 अक्टूबर को तलहेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड से सहारनपुर कमिश्नर कार्यालय पर जुलूस प्रदर्शन करते हुए महापंचायत की जाएगी। 

आज यहां ग्राम भनेड़ा खास में एक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार अन्नदाता किसानों की घोर उपेक्षा कर रही हैं। जिसके कारण किसानों पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य भी सरकार नहीं दिला पा रही है देश का अन्नदाता किसान एक-एक रुपए को मोहताज है। चीनी मिले लागत मूल्य से भी कम ₹370 रुपए कुंतल  समय से गन्ना किसानों को भुगतान नहीं कर रही हैं।  भगत सिंह वर्मा ने कहा कि महान कृषि वैज्ञानिक हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹825 कुंतल होना चाहिए। प्रदेश के गन्ना किसानों की मेहनत के बल पर उत्तर प्रदेश की सरकार प्रतिवर्ष एक्साइज ड्यूटी के रूप में 50 हजार करोड रुपए राजस्व वसूल रही है। इसके अलावा गन्ना चीनी बगास शिरा अल्कोहल आदि से हजारों उत्पाद बनते हैं जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष एक लाख करोड रुपए से अधिक जीएसटी व टैक्स प्राप्त होता है।  भगत सिंह वर्मा ने कहा कि अन्नदाता किसानों के सभी कर्ज समाप्त कराने किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल कराने चीनी मिलों द्वारा तत्काल गन्ना भुगतान व ब्याज दिलाने दू लाई किराया बंद कराने कृषि यंत्रों खाद बीज दवा से जीएसटी समाप्त करने किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क बिजली दिलाने स्मार्ट मीटर के नाम पर किसानों मजदूरों व गरीबों का शोषण रोकने एम एस पी को गारंटी कानून बनाने 58 वर्ष से अधिक उम्र के किसान अपने हकों के लिए किसान मजदूर गरीब व्यापारी दुकानदार बुद्धिजीवी पत्रकार सभी भारी संख्या में 28 अक्टूबर को कमिश्नर कार्यालय सहारनपुर पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता राव अफजल प्रधान ने की और संचालन भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश सचिव रिशिपाल प्रधान गुर्जर ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मांगेराम यादव जिला उपाध्यक्ष वसीम जहीरपुर जिला मंत्री महबूब हसन हाजी बुद्धू हसन राव मुस्तकीम राव अनवर राव फारूक राव तनवीर राव शाहिद अहमद राव मुरसलीन हाजी आबिद हाजी साजिद हाजी सुलेमान राव खलील राव दिलशाद आदि ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर