Ticker

6/recent/ticker-posts

27 अक्टूबर से नालंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होगा स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

 27 अक्टूबर से नालंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होगा स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- एसडीसीए से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का नालंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजन किया जाएगा। अंडर –14  चालीस ओवर के लीग टूर्नामेंट में लाल गेंद का प्रयोग किया जाएगा।15 दिन तक चलने वाले इस लीग टूर्नामेंट में रुड़की, मुजफ्फरनगर,शामली और सहारनपुर की आठ क्रिकेट टीम प्रतिभाग कर रही है।

शुक्रवार को मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल में संचालित नालंदा क्रिकेट अकादमी के कोच विक्रांत चौधरी विक्की ने जानकारी दी कि एसडीसीए से मान्यता प्राप्त क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। विक्रांत चौधरी ने बताया कि नालंदा वर्ल्ड स्कूल में 27 अक्टूबर से स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।  नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ सुभाष चौधरी शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।इसी क्रम में 15 दिन तक चलने वाले इस लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अंडर –14 लीग टूर्नामेंट में चालीस ओवर के मैच लाल गेंद से खेले जाएंगे।इसमें रुड़की, मुजफ्फरनगर,शामली और सहारनपुर की आठ क्रिकेट टीम प्रतिभाग कर रही है।इस आयोजन में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, हरि कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ क्षितिज अग्रवाल,विक्की पूजना,श्रीकांत चौधरी,पीयूष चौहान,रमन तोमर,अमित कुमार,जितेंद्र चौधरी,योगेश सैनी का विशेष सहयोग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच