Ticker

6/recent/ticker-posts

सारंग द्वारा बजाज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ 26वां "रामायण को जानो "प्रशन मंच कार्यक्रम

 सारंग द्वारा बजाज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ 26वां "रामायण को जानो "प्रशन मंच कार्यक्रम

रिपोर्ट-रवि बक्शी

सहारनपुर-शारदा नगर स्थित बजाज इंटरनेशनल स्कूल में आज सारंग सामाजिक व सास्कृतिक संगठन द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर लोकप्रिय कार्यक्रम "रामायण को जानो" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये सभी मुख्य अतिथि गणों का प्रधानाचार्य श्रीमती सोनम अत्री ने अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम संचालक संस्था के महासचिव रवि बख्शी ने सेंट मैरी गर्ल्स स्कूल व बजाज इंटरनेशनल के बच्चों से रामायण से संबंधित प्रश्न पूछे बच्चों ने भी जल्दी जल्दी से ताड़का रावण की नानी लगती थी, राम जी के धनुष का नाम कोदंड, भरत की पत्नी मांडवी ,राम जी लंका में 111 दिन रहे, कुंभकरण के पुत्र का नाम निकुंभ, रावण की माता केकसी, दशरथ के पिता अज, रावण की लंका त्रिकूट पर्वत पर आदि 100 से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर सभी बच्चों ने दिये  राधिका शर्मा, दिव्या ,शील कोर, अंशुलिका,  वंश शर्मा ,परी, निधि वर्मा, आदित्य कश्यप, वंश, राधिका गुप्ता ने बाजी मारी। महंत प. नीलकंठ शर्मा ने कहा अनेकोंनेक चरित्र का समिश्रणं है रामायण ।राजा होकर भी राम ऐसे आदर्श पुरुष थे जिन्होने श्रद्धा और प्रतिक्षा में बुढी हो चुकी शबरी के झूठे बेर खाए। बच्चों ने सुंदर ढंग से जवाब दिये सभी को साधुवाद देता हूं। आशू सहगल ने भरत व रावण के संवाद सुनाकर माहौल राममय कर दिया।  इस अवसर पर सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह् व बच्चों को सरस्वती सम्मान पत्र दिये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चंद्र छबिला, एडवोकेट अरुण सूरी,एड.सौरव जैन, डॉ दीपक शर्मा, नितिन धीमान, कीर्ति सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ