Ticker

6/recent/ticker-posts

24 अक्टूबर को होगी शिक्षक महापंचायत -डॉ अशोक

 24 अक्टूबर को होगी शिक्षक महापंचायत -डॉ अशोक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष केपी सिंह की अध्यक्षता महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत के संचालन में संपन्न हुई 

बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार महिला शिक्षा विरोधी काम कर रही है  ग्रामीण आंचल के पिछड़े क्षेत्रों में यदि मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित ना हो तो 90% महिलाएं शिक्षा से वंचित रह जाएंगे या तो सरकार हर ग्राम में एक इंटर कॉलेज खोलने की क्षमता रखें या 9/4 की मान्यता( कंडीशनल) पहले मान्यता दी जाती थी और बाद में मानक पूरे किए जाते थे इस प्रकार  की मान्यता बाहल करें वरना जनहित में निजी माध्यमिक स्कूल बिना मान्यता के पढ़ाते रहेंगे आगे श्री मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए बाध्य कर रही है लेकिन गरीब बच्चों के पास न तो किताबें न ही ड्रेस है प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए 11 वर्ष चाहिए लेकिन सरकार किताबें ड्रेसों का 1 वर्ष पैसा देकर इति श्री कर जाती है और गरीब बच्चों को पढ़ाने का ढिंढोरा पीट रही है सवाल बड़ा है बिना किताब के और ड्रेस के बच्चों को कैसे पढ़ाया जाना संभव है  बैठक को जिला अध्यक्ष केपी सिंह महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा की पूर्व की सरकारी ने त्रिभाषा संस्कृत अनुदान दिया जाता था और आज हिंदुत्व की सरकार का नारा देने वाली सरकार में संस्कृत का अनुदान भी बहाल नहीं कियाबैठक में उपस्थित सभी लोगों ने 24 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय पर होने वाली शिक्षक महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया बैठक को अमजद अली एडवोकेट  मुजाहिद गययूर आलम प्रवीण गुप्ता मोहम्मद अफनान एडवोकेट अनिल सचदेवा मोहम्मद अहमद आदि ने भी संबोधित किया बैठक में आशीष शर्मा विक्रांत धीमान रघुवीर निखिल शर्मा यश कुमार चौधरी कुलबीर सिंह धुव्र कुमार अनिल सचदेवा अजय सिंह कंवरपाल सिंह निधि सिंह राखी शर्मा रेनू शर्मा अनुराग कु पूजा कु किरती सिमरन श्रीमती प्रिया कवात्रा आदि उपस्थित रहे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण