Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे अम्बाला मंडल कार्यालय पर 16 दिसंबर को होगा"पेंशन अदालत" का आयोजन- आर सी शर्मा

रेलवे अम्बाला मंडल कार्यालय पर 16 दिसंबर को होगा"पेंशन अदालत" का आयोजन- आर सी शर्मा 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -  रेलवे पेंशनर्स समाज एवं पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में "बैंकिंग प्रोडक्ट एंड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट" विषय पर संस्था कार्यालय पर आयोजित विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक, सिविल लाइन, मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने पेंशनर्स को बैंक सुविधा, ऋण योजना एवं  जीवन बीमा कवर के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपना "जीवन प्रमाण पत्र" नवम्बर माह में बैंक की सम्बंधित  शाखा में अवश्य जमा करा दे, जिससे उनको पेंशन नियमित प्राप्त होती रहे। प्रबंधक पूजा शुक्ला ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तकनीक एवं अन्य पेंशनर्स संबंधी जानकारी दी। प्रबंधक ज्योति पांडे ने साइबर क्राइम संबंधी सावधानी बरतने के बारे में बताया।। प्रबंधक गिन्नी धीमान ने बैंक सावधि योजनाओं के बारे में बताया, विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम एवं सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं के विषय में। संस्थापक आर सी शर्मा ने बताया कि रेलवे अम्बाला मंडल कार्यालय पर 16 12 2024 को "पेंशन अदालत" आयोजित की जाएगी जिसके लिए पेंशनर्स को अपने  मामले 31 10 2024 तक मंडल कार्यालय पर जमा कराने हैं। महामंत्री एन एस चौहान ने बताया कि भारत पेंशनर्स समाज का 69वा वार्षिक सम्मेलन 09 11 2024 को गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पेंशनर्स से सम्मेलन में सम्मिलित होने का आवाह्न किया।अध्यक्षता अरविंद शर्मा तथा संचालन जे एन शर्मा ने किया।अन्य विशिष्ट उपस्थिति एवं वक्ता -- मूलचंद रॉगड़ा, आर के धींगड़ा, सुभाष चंद्र मनचंदा, जगदीश प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, स्वतंत्र कुमार भारद्वाज, अजीतसिंह राणा, अमरनाथ त्यागी, विजय तलवार, वी के शर्मा, एच सी राम, श्रीकृष्ण आर्य, बलजीत जायसवाल, वेद प्रकाश, के के शर्मा, अशोक शर्मा, उषा शर्मा आदि।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं