Ticker

6/recent/ticker-posts

लगभग 16 लाख रुपये के सोने चांदी के ज़ेवरात के साथ रामपुर मनिहारान पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

लगभग 16 लाख रुपये के सोने चांदी के ज़ेवरात के साथ रामपुर मनिहारान पुलिस ने किया शातिर चोर को  गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को सोने चांदी के ज़ेवर सहित लगभग 16 लाख रुपये का माल बरामद किया है।

शुक्रवार को सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडे ने कोतवाली पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब एक सप्ताह पहले मौहल्ला इकराम निवासी रिटायर्ड अध्यापक तेजपाल के पुत्र अनुज कुमार ने अपने बंद मकान के ताले तोड़कर कीमती आभूषण व नगदी चोरी करने का अज्ञात पर आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी पुलिस टीम के एसआई राधेश्याम यादव,एसआई देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल विक्रांत सरोहा व रोहित के साथ सहारनपुर हाइवे पर गश्त चेकिंग कर रहे थे।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा।लेकिन पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने सोने,चांदी के आभूषण बरामद किए है। जिसके बारे में पूछताछ करने पर आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबल करते हुए उक्त माल को मौहल्ला इकराम व पीर बनी कॉलोनी से चोरी करने की बात कही। आरोपी की पहचान रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के मौहल्ला पीपलतला निवासी सद्दाम पुत्र वजीरा के रूप में हुई है। सद्दाम ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए बंद मकान में चोरी करता है। सद्दाम के अनुसार उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था। कर्जा देने वाले बार-बार उससे पैसों की मांग कर रहे थे। उसने योजना बनाई कि बंद पड़े मकान में चोरी करके उधार चुका दूंगा। आज शुक्रवार को चोरी के इस माल को बेचने के लिए निकला था।लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने करीब 16 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण व नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन