जनपद के 1500 परिषदीय विद्यार्थियों को स्कूल बैग विद डेस्क का किया गया वितरण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर -माननीय राज्यसभा सांसद डॉ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी के असाधारण प्रयासों एवं भारत सरकार की नवरत्न कंपनी कोल इण्डिया और यूनिसेड के सहयोग से जनपद के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 02 व 03 में अध्ययनरत 1500 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग विद डेस्क का वितरण किया गया।जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जिलाध्यक्ष डॉ0 महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष श्री पुनीत त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल द्वारा बच्चों को स्कूल बैग विद डेस्क वितरित किए गये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हे आगे बढने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलती है। उन्होने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुसार मेहनत एवं लगन से पढाएं। बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे तो ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होने कहा कि जनपद को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए हर व्यक्ति अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करे।जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र सैनी ने राज्यसभा सांसद डॉ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए वर्तमान पीढी का शिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब से गरीब बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू बनना एक सौभाग्य की बात है। बच्चे ही देश के भावी कर्णधार है इसलिए अपना कर्तव्य निभाते हुए शिक्षा के साथ बच्चों की रूचि के अनुसार उनकी प्रतिभा को निखारें। बच्चों को खेल एवं आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक ज्ञान भी दें। शिक्षा में कमजोर बच्चों को चिन्हित करते हुए उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।महानगर अध्यक्ष श्री पुनीत त्यागी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पता चलता है कि सरकार शिक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होने बच्चों से कहा कि मन लगाकर मेहनत से पढाई करें और अपने माता-पिता के साथ ही अपने जनपद का नाम भी रोशन करें। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय शिवदासपुर, बहादरपुर, रामपुर मनिहारान द्वितीय, लंढोरी, जमालपुर, चाटका, मनोहरपुर, उनाली, नगला खारी, सांवलपुर नवादा, पठानपुरा मल्हीपुर, पाड़ली खुशहालपुर, सडक दूधली, कृष्णी बलियाखेडी, मढ पुंवारका, नल्हेडा गुर्जर प्रथम छात्र अनुष्का, आरूषि, आतिशा, सूफिया, राशी, आयुषी, लीजा, हुमेरा, यश, वरूण, हर्ष सहित अन्य बच्चों को स्कूल बैग विद डेस्क का वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ