Ticker

6/recent/ticker-posts

13 वां रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में किया सीता स्वंयम्बर का सुंदर मंचन

 13 वां रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में किया सीता स्वंयम्बर का सुंदर मंचन 

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर - आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजत 13 वां रामलीला एवं दशहरा महोत्सव में सीता स्वंयम्बर का सुंदर मंचन किया गया।

प्रभु राम जी के द्वारा माता अहिल्या का उद्धार,जनक के दरबार में प्रभु श्री राम जी द्वारा शिव जी के धनुष को तोड़ना,सीता जी द्वारा वरमाला का पहनाना,शिव धनुष के टूटने पर परशुराम का क्रोधित होना, लक्ष्मण व परशुराम संवाद का सुंदर मंचन हुआ।प्रभु राम के रूप में दिनेश सक्सेना,सीता माता के रूप में वंशिका,लक्ष्मण के रूप में विनय दुग्गल,रावण के रूप में मनोज शर्मा,जनक के रूप में मीत तिवारी,विश्वामित्र के रूप में विकास कुमार,परशुराम के रूप में विशाल छाबड़ा,भाट के रूप में गौरव चानना, शिवांश, सन्नी ठाकुर, का सुंदर अभिनय रहा।जय कालरा,राजेन्द्र यादव ने निर्देशन किया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गौरव चौधरी,महामंत्री राकेश छाबड़ा,मोहित छाबड़ा कोषाध्यक्ष गौरव पुरी,मुख्य संयोजक संजय भसीन, प्रबन्धक विनय दुग्गल,दशहरा प्रधान नरेश कुमार,प्रभु राम के सारथी विजय भाटिया, स्वागताध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह चावला,श्री राम लीला प्रबन्धक अमित वत्ता,राकेश राणा,राघव सेठ,एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं