Ticker

6/recent/ticker-posts

11 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान

11 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- डाप्रवीण कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर के निर्देशन में माह अक्टूबर 2024 में 01 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा हैजिसमें सभी अर्न्तविभागीय समन्वय समिति विभाग कार्य कर रहे है। 

इसी क्रम में आज दि संचारी रोग नियंत्रण अभियान डामुनेष कुमार चावला संयुक्त निदेशक, चिस्वाएवं सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, श्रीमती शिवॉका गौड, जिला मलेरिया अधिकारी, द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र मोहल्ला शमादार, नवाबगंज में संचारी एवं दस्तक अभियान में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो निरीक्षण किया गया।  डामिनेष कुमार चावला द्वारा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शमादार में चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का निरीक्षण किया गयानवाबगंज नगर क्षेत्र के अन्तर्गत शमादार प्राईमरी स्कूल में बच्चों द्वारा रैली का आयोजन किया गयाजिसमे स्कूल के सभी बच्चे, स्कूल टीचर एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहेउसके बाद नवाबगंज मोहल्ले में आशाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में क्षेत्र वासियों के घरों में जाकर जानकारी लीनिरीक्षण के दौरान क्षेत्रों नाले, नालियों एवं झाडियों की साफ-सफाई का कार्य अन्य विभागों द्वारा रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है तथा डामिनेष कुमार चावला द्वारा उपस्थित सभी आशा आगनवाडियों को उनके कार्यो की सराहना करते हुये दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया । तृतीय चरण दस्तक अभियान में आशायें घर-घर जाकर दस्तक देकर संचारी रोगों प्रति जागरूकता के साथ-साथ हर घर में आभा आई0डी0 भी बनाकर दे रही है आशाओं द्वारा बुखार, टीबीआईएल०आई, कुष्ठ, फाईलेरिया के लक्षण युक्त व्यक्तियों की एन्ट्री - कवच एप पर कर रही हैइसके साथ-साथ कुपोषित बच्चों की सूची क्षेत्र वार ऐसे मकानों की सूची जहाँ घरों भीतर मच्छरों के प्रजनन पाया गया हो, की लाइन लिस्टिंग भी कर रही है। श्रीमती शिवॉका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर द्वारा जानकारी दी गयी कि दस्तक अभियान के तृतीय चरण में डायबिटिज, हाईपरटेंशन, क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीजेज तथा कैंसर जैसे नॉन कम्यूनिकेबल (गैर संचारी) रोगों के बढते हुए प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आशा द्वारा प्रतिदिन 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पाँच पात्र व्यक्तियों का नॉन कम्यूनिकेबल डिजीजेज की स्क्रीनिंग हेतु सीबैक फॉर्म पूर्ण कर स्थानीय सीएच/ एन०एमके माध्यम से स्क्रीनिंग के पानी करेगीसाथ ही सभी मोहल्ले वासियों को जानकारी दी कि कही पर पानी जमा होने दें, सप्ताह में एक दिन कूलर के बदल दे, हाथ धोना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना आदि करेंजिससें डेंगू, मलेरिया, होने वाली समस्त संचारी रोगों से बचा जा सकेंश्री अरविन्द कुमार, श्री हुकम सिंह ए0आर00, श्री गौरव वर्मा, एम0आई0, ज्योति रूहेला एनएमउपस्थित रहेविगत तीन वर्षो की भाँति इस वर्ष भी जनपद सहारनपुर में कोई भी मलेरिया रोगी न पाये जाने की स्थिति में जनपद सहारनपुर को पूर्णतः मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया जायेगाराज्य मुख्यालय द्वारा इस वर्ष डिजिटल डेस्क बोर्ड जारी किया गया है जिसमें हर विभाग अपने द्वारा किये जा रहे कार्यो के निरीक्षण कार्यो की रिपोर्ट स्वतः देखकरं आवश्यक सुधारात्मक कार्य कर सकते है। जनपद सहारनपुर में विगत वर्ष के आकड़ों के आधार पर निर्धारित डेंगू, चिकुनगुनिया के हाईरिस्क क्षेत्रों को चिहिन्त कर उनके विशेष वाहन/ मच्छर नियंत्रण गतिविधियों का संचालन अर्न्तविभागीय सहयोग से चलाये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैजिससे मच्छर जनित रोग पर नियंत्रण पाया जा सकें । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 24 अक्टूबर को होगी शिक्षक महापंचायत -डॉ अशोक