Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

मा0 मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

आमजन के प्रति सौम्य व्यवहार रखते हुए ईमानदारी एवं मेहनत से करें कार्य - जसवंत सैनी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान किए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा और सुना गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य और औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह और जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा जिले के चयनित 17 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 01 समाज कल्याण पर्यवेक्षक को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

माननीय राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी ने नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में सभी को योग्यता के आधार पर रोजगार मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि नव चयनित युवा अपने विभागीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे और अपने दायित्वों को निष्पक्षता के साथ पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे। अपनी मेहनत और ईमानदारी से क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करें। आमजन के प्रति सौम्य व्यवहार रखें। सरकार की मंशा के अनुसार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता, शुचिता एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से नियुक्ति की गई है। सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के परीक्षाओं का आयोजन एवं अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। विधायक गंगोह श्री किरत सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ नियुक्ति मिली है उसी प्रकार पात्रों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से ही योजनाओं का लाभ दें। कार्यकुशलता एवं प्रतिबद्धता के साथ बिना भेदभाव के कार्य करें। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में पूर्ण पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हे कर्तव्यबोध कराते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संवेदनशीलता एवं मेहनत के साथ कार्य करने को कहा। अपने शुरूआती कार्यकाल में उत्सुकता के साथ कार्य करें। समस्या आने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लें।कलेक्ट्रेट सभागार में नितिन कुमार, शुभम चौहान, तुषार अग्रवाल, रजत प्रताप सिंह, कु0 वर्षा रानी, सचिन कुमार पाल, कु0 राखी, कु0 हिमानी, विशाल पंवार, सारिका, अनुराधा, संजय कुमार, अर्जुन सिंह एवं अजय कांत को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना समेत अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण और चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच