Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार,

पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पुलिस टीम ने घंटाघर के पास हुए मांगे राम मर्डर एवम लूटकांड का किया जोरदार भंडाफोड़,जिसमें एक हत्याभियुक्त को गिरफतार कर उसके पास से पुलिस टीम ने लूटा गया मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अभी हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति का शव घंटा रोड स्थित रवि आप्टीकल के बराबर में स्थित नाले मे पड़ा हुआ मिला था,इस मामले पर  इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमों द्वारा जब जांच की गई,तो मृतक की पहचान मांगेराम पुत्र भुल्लू राम निवासी राधा विहार कालोनी के रूप में हुई। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर दो पुलिस टीमों का गठन कर हत्याभियुक्तों की तलाश में लगा दी हत्या यारों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी थी,इधर इस खुलासे को लेकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई,तब कहीं जाकर इस हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठाया और एक हत्याभियुक्त सोनू उर्फ शमशेर पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ इरफान निवासी वाल्मीकि कालोनी थाना मण्डी को थाना मण्डी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया,जिसके पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।पकड़े गये हत्याभियुक्त सोनू उर्फ शमशेर ने पुलिस को बताया,कि दिनांक 27/28 सितम्बर की रात लगभग 1 बजे में व मेरा साथी रोडवेज बस स्टैंड पर खड़े थे,तभी बस से उतरते एक आदमी को हमने लूटने की योजना बनाई तथा उसका काफी दूर तक पीछा करते हुए हम दोनों ने किशनपुरा नाले के पास आकर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तथा उसे पास ही के ही नाले में धक्का देकर वहां से फरार हो गए।परंतु पुलिस ने मुझे मृतक के मोबाइल फोन सहित पकड़ लिया।आपको बता दें,कि इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इस मर्डरकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर के अलावा उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा,जोनसन कुमार,मान सिंह,कांस्टेबल तरूण शर्मा, अभिषेक खोखर,अंकित कुमार,सचिन कुमार एवम कपिल कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है-श्री अशोक कमांडो