निःशुल्क ’ओ’ लेवल तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी दीपिका परिहार ने बताया कि प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेंदन की सुविधा समय सारणी के अनुसार 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही होंगेे।दीपिका परिहार ने बताया कि पंजीकरण हेतु आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। आवेदक कम से कम इण्टरमीडिएट पास हो। योजनान्तर्गत आय सीमा एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक न हो। सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आनलाइन बना आय एवं जाति प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा। लाभार्थी बेरोजगार हो तथा किसी अन्य योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो। आनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदनपत्र की हार्ड कापी आय, जाति प्रमाणपत्र एवं शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों सहित जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 30 अक्टूबर 2024 तक जमा कराना होगा।
0 टिप्पणियाँ