Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी पखवाडे के अंतर्गत दीवानी कचहरी परिसर में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

 हिंदी पखवाडे के अंतर्गत दीवानी कचहरी परिसर में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-हिन्दी दिवस पखवाडे के कार्यक्रम के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती बबीता रानी की अध्यक्षता एवं माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकारण श्री अम्बर रावत एवं माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री देवेन्द्र सिंह एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गया। कवि सम्मेलन का संचालन सिविल जज (सी०डि०)/एफटीसी श्री मौ0 आरिफ ने किया।

इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती बबीता रानी, माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकारण श्री अम्बर, माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री देवेन्द्र सिंह, श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा अपर जिला जज, श्री मौ० अहमद खान अपर जिला जज, श्री प्रकाश तिवारी अपर जिला जज, श्री शाश्वत पाण्डेय अपर जिला जज, श्री त्रिभुवन नाथ, अपर सिविल ( जू०डि) सुश्री आंकाक्षा तिवारी, अपर सिविल ( जू०डि) श्री प्रजव्वल भारद्वाज, अपर सिविल ( जू०डि) सुश्री सौम्या गुप्ता, अपर सिविल (जू0डि) इंशा कंसल आदि ने अपने द्वारा वर्णित सुंदर सुंदर कविताओं का वर्णन किया एवं माहौल हर्षोउल्लासित बनाया । इस अवसर पर समस्त कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा