कांग्रेस कल देगी मंडलाआयुक्त कार्यालय पर धरना.- संदीप सिंह राणा
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अहमद हमीद ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि अपराध इस तेजी से बढ़ रहे हैं कि एनसीआरबी के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश अपराध की हर कैटेगरी में अव्वल है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश 5 राज्यों में अव्वल नंबर पर है और अपराध साल दर साल बढ़ रहे हैं । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा एवं महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में अपराधों की राजधानी बन गया है । जिला अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां महिलाओं के विरुद्ध वर्ष 2020 में 49385 और वर्ष 2021 में 56083 अपराध हुए, वही यह आंकड़ा वर्ष 2022 में 65743 अपराधों के आंकड़े को छूकर योगी सरकार की असफलता का प्रमाण बन गया । संदीप सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों में बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए कांग्रेस अब शांत नहीं बैठेगी । उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था की स्थापना की मांग को लेकर, जनता के साथ एक बड़ा आंदोलन करेगी । महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि कल 18 सितंबर को बिगड़ी कानून प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरुद्ध सहारनपुर में मंडल स्तरीय एक धरने प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा । जिसमें समस्त कांग्रेसजन मंडलाआयुक्त कार्यालय पर प्रात: 11:00 बजे से धरना देंगे और बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेंगे ।प्रेसवार्ता के बाद आज कांग्रेस कार्यालय पर करण चौहान का स्वागत किया गया । कारण चौहान ने हाल ही में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष का पद एवं भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था । प्रेस वार्ता में जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पीसीसी सदस्य अक्षय कुमार, करण चौहान, भानु प्रताप, श्याम बिहारी शर्मा, प्रभजीत सिंह, रिंकू जाटव, नसीब खान आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ