जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा
श्री मनीष बंसल ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जाए। निर्माण कार्य मे देरी होने से परियोजना की जहां लागत बढ़ती है वहीं पर उसका लाभ भी जनता को समय से नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की परियोजनावार समीक्षा कर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित विभाग द्वारा शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की पूर्ण परियोजनाओं को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से संबंधित विभाग को हस्तानान्तरित कराया जाए। इसी के साथ पूर्ण परियोजनाओं को सीएमआईएस पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। राजकीय महाविद्यालय नकुड़ में पाई गयी कमियों को दूर करते हुए 15 अक्टूबर तक हस्तानान्तरित करने के निर्देश दिए। आरएसओ को निर्देश दिए कि स्पोर्ट्स कॉलेज में पेडों की कटाई संबंधी प्रक्रिया को 01 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि पाईप पेयजल योजना के तहत यदि सडकों को निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं काटा जा रहा है तो संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। श्री मनीष बंसल ने कहा कि ग्राम अघ्याना में बन रहे स्पोटर््स स्टेडियम को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए ग्राम प्रधान एवं युवाओं से वार्ता कर उनके भी सुझाव लिए जाएं। ब्लॉक पुंवारका के ग्राम कुतुबपुर कुसानी में पाईप वाटर स्पलाई योजना में बिछाई पाईप की गुणवत्ता को देखने के लिए संबंधित बीडीओ को निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। राजकीय ऐलोपेथिक मेडिकल कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम को स्टीमेट में प्राविधान के अनुसार 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ