अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रवर्तन दल को दिए कार्रवाई के निर्देश
पांच शिकायतों में से दो का हुआ तत्काल निस्तारण
वार्ड संख्या 13 नानकपुरम निवासी प्रवीन कुमार ने नानकपुरम में नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या चार हसनपुर दिल्ली रोड निवासी नावेद ने चौकी वाली गली में सड़क की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेजकर दोनों स्थानों पर सफाई कराते हुए शिकायतों का निस्तारण कर दिया। इसके अलावा वार्ड संख्या 9 मनोहरपुर निवासी बल सिंह चौपड़ा ने मनोहरपुर में बी जी एस इण्टर कॉलेज की पुलिया से 400 मीटर आगे तक सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। वार्ड संख्या 26 मानकमऊ निवासी निशांत सैनी ने गत्ता मिल कॉलोनी की मार्किट की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। दोनों मामले में प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 25 न्यू उत्तम नगर निवासी राम प्रवेश ने वेदविहार कॉलोनी में डेरी चलाकर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी। जिस पर अपर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्यंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ