Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश पर भारी पड़ी आस्था, शोभायात्रा निकाल प्रतिमा स्थापित कर मनाया सतगुरु समनदास जी महाराज का जन्मदिन

 बारिश पर भारी पड़ी आस्था, शोभायात्रा निकाल प्रतिमा स्थापित कर मनाया सतगुरु समनदास जी महाराज का जन्मदिन

कैबिनेट मंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण, जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट-एसडी गौतम

छुटमलपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में मिशन के संस्थापक पूर्णकालिक अध्यक्ष सतगुरु स्वामी समनदास जी  महाराज के पावन प्रकट उत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाल एस सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान द्वारा रिबन काटकर किया गया। 

कार्यक्रम में प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधन महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी ने कहा कि संतों की सेवा बड़े भाग्य से नसीब होती है और इस मानव जीवन को हमें एक दूसरे के मान सम्मान में लगाकर सभी से प्रेमपूर्वक रहना चाहिए। उन्होंने सभी से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के मिशन को गति देकर गंदे खानपीन से दूर होने की बात कही। सत्संग में विचार रखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि अपने पैतृक जनपद में आकर गुरु चरणों में इतना प्यार मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात कही। उन्होंने सभी से अपने कुल गुरु सतगुरु रविदास जी महाराज, स्वामी समनदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम में उमड़ी अनुयायियों को भारी भीड़ को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि गुरु परंपरा और अनुशासन में रहने वाला इंसान संस्कारों से पूर्ण होता रहता है, उन्होंने सभी से शिक्षित होने की अपील की। भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान हमे बराबरी का हक देता है लेकिन कुछ लोग हमारे हक और अधिकारों का हनन करने का प्रयास कर रहे है लेकिन भीम आर्मी किसी भी स्तर पर समाज का शोषण स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने महान संत स्वामी समनदास जी महाराज को नमन करते हुए उनके चरणों में बिताए पलो को याद किया। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र निम, पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा, भाजपा नेता विश्वदयाल छोटन, आसपा जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह समाजसेवी योगेश दहिया व अनिल रावण ने भी विचार रखते हुए सभी से सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए समाजहित में सहयोग करने की बात कही। 

सत्संग से पूर्व टोल प्लाजा से आश्रम तक विशाल शोभायात्रा निकालकर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की संगमरमर की भव्य प्रतिमा आश्रम प्रांगण में धूमधाम से स्थापित की गई। बारिश के बीच भी शोभायात्रा में डीजे की धुन पर थिरकते अनुयाईयो का हौसला देखने लायक था। आश्रम में संत रविदास जी की प्रतिमा भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान व स्वामी समनदास जी महाराज की प्रतिमा चेयरमैन ताराचंद ओएनजीसी ने समर्पित की। आग्नतुक अतिथियों द्वारा प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार व पत्रकार एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मेयर डॉ० अजय कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ० कलीम अहमद, प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वर दयाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, प्रदेशाध्यक्ष अंकित सिंह, एड. संजीव नौटियाल, मेहर सहगल, मोहर सिंह, जिलेसिंह, परविंदर रविदासिया, पुष्पेंद्र रविदासी, राकेश मंडेबर, अनुज रविदासिया, मित्रसेन रविदासी, सुंदर आचार्य, राकेश दास, सूर्या कर्णवाल, राजपाल सिंह एड, विनोद डाबरे, किशन दास, सुजीत कुमार, गोविंद सरपंच, अनिल कुमार व कुलदीप समेत हजारों अनुयाई व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच