भंगडे और नृत्य की प्रस्तुतियों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक
मेला गुघाल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत कलाकारों ने श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति से की। तत्पश्चात कलाकारों ने शानदार भंगड़ा और सामूहिक नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिस पर सभागार में बैठे युवक अपनी सीटों पर ही उछल पडे़। भंगड़ा प्रस्तुति ने युवाओं के साथ बड़ों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। आधी रात तक दर्शक मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।
इससे पूर्व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक सोपिन कुमार, सह संयोजक विनीत कर्णवाल व शुभम गुप्ता ने उक्त अतिथियों के अलावा सदन नेता संजय गर्ग, उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद सुखबीर सिंह, अनिल गर्ग, अमित मित्तल, सुनील पंवार, राजूसिंह, दिग्विजय चौहान, के के बत्रा, रविसैन जैन, कपिल धीमान, राजकुमार शर्मा, नितिन जाटव, राजीव अन्नु, नीरज शर्मा, राजूसिंह, अहमद मलिक तथा पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, विनोद, नीरज, परविंदर का पटका पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस चेयरमैन व पार्षद ज्योति अग्रवाल ने किया।
0 टिप्पणियाँ