Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन

रिपोर्ट-इकबाल खान

बेहट - ब्लाक साढोली कदीम बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण आभियान के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर पोषण माह मनाया गया। इस अवसर पर पात्र लाभार्थी महिलाओ की गोद भराई तथा बच्चो का अनप्रशन भी किया गया।शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोषण माह मेले का शुभारंभ डीपीआरओ नंदलाल तथा पूर्व विधायक नरेश सैनी तथा ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास ने संयुक्त रूप से  फीता काटकर किया गया। 

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने कहा कि हमें मोटे अनाज जैसे दाल ज्वार मक्का चना के आलावा गुड शक्कर का भी प्रयोग करना चाहिए। इन में भर पूर विटामिन होते है और शरीर का सही तरीके से पोषण होता है। पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ और बच्चो का  सही पोषण हो अनेक योजनाएं चला रखी है आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पौष्टिक पोषाहार के साथ साथ गर्भवती महिलाओं और छोटे छोटे बच्चो के लिए टीकाकरण भी नियमित समय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो और आशा बहुओं द्वारा किया जाता है। इनका लाभ उन्ही महिलाओ और पात्र बच्चो को मिलेगा जिनका केंद्रो पर नाम पंजीकृत होगा।ब्लाक प्रमुख चौधरी विश्वास और  वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कर्णवाल ने  कहा कि हमें अपने स्वास्थ के साथ साथ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए भोजन करने से पूर्व हमे साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के साथ साथ हमे स्वच्छ जल प्रयोग करना चहिए। कार्यक्रम मे बाल विकास परियोजनाधिकारी अनिता भट्ट ने पात्र लाभार्थी महिलाओ आर्दश  मुनताज हिना पिर्यांश लक्ष्मी नीलम की गोद भराई तथा 6 माह के पात्र लाभार्थी बच्चों रमाकांत, सुमन सैनी, बुशरा, पिंकी, शारदा का मुख्य अतिथियों द्वारा अनप्रशन  किया गया। कार्यक्रम के बाद अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विजेंद्र सिंह, अशोक कुमार  ब्लाक कॉर्डिनेटर सुशील,अनुज, के अलावा मीनाक्षी, बबली शर्मा, हिना पूनम, राजवती सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया श्रमदान