Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर को साफ़ स्वच्छ रखने में सहयोग दें-रेनू बालियान

नगर को साफ़ स्वच्छ रखने में सहयोग दें-रेनू बालियान

नगर आपका है इसे स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाने में हमारा साथ दें-सविता वर्मा

स्वच्छता नियमों का पालन करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है-कुलदीप

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन अधिशासी अधिकारी व स्वच्छ भारत मिशन के एम्बेसडर ने कर्मचारियों के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष सफ़ाई अभियान चलाया और नगरवासियों को स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए के प्रति जागरूक भी किया।

शनिवार सुबह को चेयरपर्सन रेनू बालियान, अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया।कर्मचारियों की टीम के साथ साथ स्वयं चेयरपर्सन रेनू बालियान, ईओ सविता वर्मा व ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने भी झाड़ू लगा कर सफाई की।चेयरपर्सन रेनू बालियान ने कहा सफ़ाई ज़िंदगी का अहम हिस्सा है।नगर पंचायत द्वारा लगातार सफाई की जाती है।सभी नगरवासी भी स्वच्छता नियमों का पालन कर नगर को साफ़ स्वच्छ रखने में सहयोग दें।

अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा प्रत्येक नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी को समझें।घर या दुकान का कूड़ा नाले नालियों में न डालें।सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग रखें और नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी में ही डालें।उन्होंने कहा कि ये नगर आपका है इसे स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाने में हमारा साथ दें।स्वच्छ भारत ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने कहा कि स्वच्छता नियमों का पालन करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि केवल हमें स्वयं तो स्वच्छता नियमों का पालन करना ही दूसरों को भी प्रेरित करना है।उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार जागरूक होना है कि एक घर से लेकर एक गली,मौहल्ला और पूरा नगर इतना स्वच्छ रहे कि एक मिसाल बन जाए और ये हम सभी के लिए गर्व का विषय बने।इस दौरान रविंद्र चौधरी, ताहिर मलिक, वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, जलकल प्रभारी रोहित चौहान, कम्प्यूटर ऑपरेटर पोपिन कुमार,सभासद नफ़ीस सैफ़ी,आफ़ताब मलिक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ