जिलाधिकारी ने किया कम्पनी बाग के सौन्दर्यीकरण, विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रवेश द्वार के तहत मुख्य प्रवेश द्वार में चल रहे निर्माण कार्य को देखा एवं प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही साथ तितली पार्क पर किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया। अवगत कराना है कि स्मार्ट सिटी के तहत कम्पनी बाग में सौन्दर्यीकरण करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गयी है। जिसके अन्तर्गत प्रवेश द्वार में तीन द्वारों का निर्माण जिसमें एक मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जाना है। जोनल प्लान के लेआउट के तहत सम्पूर्ण कम्पनी बाग को तीन जोन में विभाजित कर विकसित किया जाएगा। इसके तहत एन्टेªन्स गेट, बाउण्ड्री वाल, चैन लिंक फैन्सिंग, पाथवे, एन्टेªन्स पिआज्ज़ा, जोगिंग ट्रैक, कच्चा पाथवे, सरफेस पार्किंग, ट्री प्लेटफोर्म, किड्स प्ले, जिम ऐरिया, चिल्ड्रन प्ले एपरेटस, एक्सटर्नल एक्सरसाईज इक्विपमेंट्स, वाटर बोडी, ब्रिज, फाउन्टेन, लैण्डस्केप एण्ड होर्टीकल्चर, जैपनीज पार्क, हम्मिंग बर्ड गार्डन, रोज गार्डन, बटरफ्लाई पार्क, एक्सटर्नल इलेक्ट्रीफिकेशन एण्ड लैण्डस्केप लाईटिंग, माइक्रो ड्रिप इरीगेशन, बोरिंग, रेनोवेशन ऑफ एडमिन बिल्डिंग, ओपन एमफीथिएचर, टॉयलेट ब्लॉक, गार्ड रूम, शैल्टर, परगोला, गजीबो, बैंच, डस्टबीन, साइनेज, प्लान्टर, प्लान्टर विद सीटिंग, सोलर पैनल, सीसीटीवी कैमरा, ऑडियो सिस्टम आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों सहित फर्म के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ