Ticker

6/recent/ticker-posts

आशियाने की चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे,

आशियाने की चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

छूटमलपुर-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों  को पीएम आवास की चाबी  वितरण कार्यक्रम विकास खण्ड मुजफ्फराबाद सभागार में किया गया। कार्यक्रम योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

योगेश पुंडीर ने लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपते हुए स्वीकृति पत्र दिया। वहीं अपने आशियाने की चाबी पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा 2024-25 के पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। विकास खण्ड सभागार में प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण  ब्लॉक के समस्त स्टाफ व पीएम आवास लाभार्थियों को दिखाया गया।वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीबों को अपनी छत हो, इसके लिए लगातार सरकार आवास वितरण कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए गरीबों, किसानों, मजदूरों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास की नीति पर चलते हुए  सभी वर्गो को सम्मान देते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, हर घर जल नल योजना, कोरोना काल मे मुफ्त राशन योजना, किसान सम्मान योजना सहित अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है। इस दौरान अब्दुल वहाब बीडीओ ने बताया कि सरकार गरीब लाभार्थियों को खुद का आवास दे रही है। इसके तहत विकास खण्ड में हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को आवास दिया जा रहा है। लाभार्थियों को आज पीएम आवास चाबी वितरण गया गया। इस दौरान अंकुर कपील, प्रवीन शर्मा, जोनेश कुमार, प्रदीप काम्बोज, रजनीश, राजीव के अलावा ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार