Ticker

6/recent/ticker-posts

महानगर में श्री राम लीलाओं की तैयारियां जोरो पर,मंचो के कार्य लगभग पूर्ण

महानगर में श्री राम लीलाओं की तैयारियां जोरो पर,मंचो के कार्य लगभग पूर्ण

रिहर्सल से लेकर मंच सज्जा का कार्य भी अपने अंतिम चरण पर

लीला के आयोजक मंचन को आकर्षक बनाने में जुटे,हर दृश्य पर रहेगा विशेष फोकस

रिपोर्ट-अमित यादव मोनू

सहारनपुर:-महानगर सहारनपुर मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन पर आधारित लीलाओं के मंचन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर है। बीते एक माह से अधिक समय से चल रही लीला की रिहर्सल की तैयारियाँ अब अपने पूरे चरम है। लीला के पात्र अपने अपने अभिनय को मूर्त देने के लिए रात रात भर जाग कर अभ्यास कर रहे हैं।

वही दूसरी ओर महानगर की लीलाओ के सभी आयोजक  लीला के सफल आयोजन के लिए बीते कई दिनो से विभिन्न बाजारो मे भ्रमण करते हुए लोगो को अपनी अपनी लीलाओं मे आने के निमंत्रण पत्र दे रहे है।उत्तर रेलवे नाटक क्लब के प्रधान रवि जुनेजा, प्रबंधक यशपाल त्रेहन जुनेजा वा महामंत्री पंकज बजाज ने बताया कि उनका क्लब पूरे विश्व मे भारतीय संस्कृति के वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश के साथ दर्शको को भगवान राम के जीवन और आदर्शो से परिचित करा पाये यही  लीला के माध्यम उनका प्रयास रहेगा। उधर एलईडी स्क्रीन के लिए  विख्यात गुरुद्वारा रोड की श्री आशुतोष रामलीला के प्रधान गौरव चौधरी वा महामंत्री गौरव पूरी और मोहित छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13वे श्री राम लीला महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उनके पदाधिकारी बीते दो माह से लगे हुए है और गत वर्षो की भांति इस बार भी लीला का भव्य मंचन एलईडी स्क्रीन पर ही दिखाया जाएगा।भारतीय कला मंच रामलीला सभा गोविंद नगर के संयोजक पुनीत धीर ने बताया कि उनका मंच इस बार 54वा श्री राम लीला और दशहरे का भव्य आयोजन गोविंद नगर पार्क में पूर्व की भांति कर रहा है।संयोजक पुनीत धीर ने बताया कि मंच सज्जा का काम बीते 10 दिनों से चल रहा है और दर्शकों के लीला मंचन के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूर्व ही पूरे कर लिए जाएंगे। महानगर की प्रसिद्ध और प्राचीन लीलाओं में शुमार लेबर कॉलोनी की मानवीय कल्याण समिति के आयोजकों ने बताया कि उनके मंच के सभी पदाधिकारी और कलाकार दिन रात लीला को सफल बनाने में परस्पर एक दूसरे के साथ मिलकर लीला को सफल बनाने में कार्यरत हैं।वही उनकी लीला में इस बार अभिषेक वर्मा प्रभु श्री राम के स्वरूप और अभिनेय में नजर आएंगे! वही भारतीय कला संगम रेलवे टीटू कॉलोनी के सह प्रबंधक और लीला में भगवान श्री राम के स्वरूप की भूमिका निभाने वाले नितिन वालिया और मीडिया प्रभारी भरत कोहली ने बताया कि उनका मंच भारतीय कला संगम के बैनर के तत्वाधान में इस वर्ष अपनी 39वी श्री राम लीला दशहरा महोत्सव मनाने जा रहा है।नितिन वालिया ने बताया कि मंच की व्यवस्था और साज सज्जा में विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि दर्शकों और अधिक सुविधाजनक लीला का मंचन दिखाया जा सके।श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क रामलीला के वरिष्ठ मंत्री नवदीप आनंद ने बताया कि  उनका मंच अपनी 38वी लीला का मंचन  स्टेडिम के सामने नगर निगम वाले स्थान पर करेगा और दशहरा का भव्य आयोजन गांधी पार्क के विशाल मैदान में पूर्व के वर्षो की भांति करेंगा।नवदीप आनन्द ने कहा कि उनका मंच प्राचीन भारतीय परंपरा और सनातन संस्कृति को समर्पित हो कर भगवान राम के जीवन और आदर्शो का मंचन करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सिद्धांत चौधरी के स्वर्ण पदक जीतने पर सहारनपुर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियो मे खुशी की लहर