Ticker

6/recent/ticker-posts

लक्ष्य निर्धारित तैयारी करने वाले ही सफलता के शिखर तक पहुँचते हैं-श्रीमती राजकमल सक्सेना

लक्ष्य निर्धारित तैयारी करने वाले ही सफलता के शिखर तक पहुँचते हैं-श्रीमती राजकमल 

रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी संस्थान-डॉ अजीत राठी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-आरएसी की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित तैयारी करने वाले ही भविष्य में सफलता के शिखर तक पहुँचते हैं।

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का उद्घाटन डॉ अजीत राठी व राजकमल सक्सेना ने किया।सेमिनार में अमेटी यूनिवर्सिटी पंजाब,यूपीईएस यूनिवर्सिटी ऑफ टुमारो, पर्ल एकेडमी, बेनेट यूनिवर्सिटी, हरिद्वार यूनिवर्सिटी, महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना,द कॉलेज कोर्स,सीजीई लांड्रॉन मोहाली,केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज झंझीरी,चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी खरड़ पंजाब, द कैरियर कोर्स देहरादून, गीता यूनिवर्सिटी, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एल्पाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट देहरादून, जीएन आईओटी जैसी प्रसिद्ध संस्थाओं के कैरियर काउंसलर्स ने छात्र छात्राओं पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए मार्गदर्शन किया।

संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता के शिखर तक पहुँचते हैं।विजीसीएफ द्वारा सभी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ अजीत राठी ने कहा कि रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी संस्थान हैं जहाँ से छात्र छात्राओं के लिए विख्यात हॉस्पिटल्स में चयनित किया जा रहा है। सेमिनार आयोजक संजय पँवार ने भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। सेमिनार में आए अथितियों ने संस्था की जमकर सराहना की। इस दौरान अमित कुमार, नेहा सिंह,मनजीत पँवार, संचित सचदेवा, प्रदीप कुमार, शुभम त्यागी,नीरज नरूला,अमन अग्रवाल, सौरभ राणा,हरीश पुंडीर, रितेश उनियाल,हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीश वीएम,बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ एसपी सिंह,हेड मिस्ट्रेस वीनू शर्मा,उप प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू,प्रतिभा, पल्लवी रहेजा,प्रिया शेरोन,मिनाक्षी भंडारी,निकिता देवरी सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सच्चाई को पहचान कर भ्रमों से मुक्ति पाएं -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज