Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए एक होकर काम करें-कुंवर बृजेश

राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए एक होकर काम करें-कुंवर बृजेश 

मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में ‘एक शाम पूर्वांचल के नाम’ का आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जाहरवीर गोगावीर की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में नगर निगम द्वारा जनमंच सभागार में ‘एक शाम पूर्वांचल के नाम’ का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम, राष्ट्रीय पूर्वांचल महासंघ के अध्यक्ष मनीष सिंह, भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य शक्ति सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, हेमंत अरोड़ा, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाइस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखचंद, फहाद सलीम व संयोजक पार्षद राजकुमार शर्मा आदि ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने भाषण में भोजपुरी का पुट दिया तो पूरा सभागार तालियों से गंूज उठा। उन्होंने राष्ट्रीयता पर बल देेते हुए लोगों से राष्ट्रवाद को मजबूत करने की दिशा में एक होकर काम करने की बात कही। भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शक्ति ंिसंह ने कहा कि पूर्वांचल एक विचार है, जो अपना घर बार छोड़कर देश के निर्माण के लिए देश में ही नहीं पूरी दुनिया में फैला हुआ है। राष्ट्रीय पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के सहप्रभारी मनीष सिंह ने कहा कि यूपी, बिहार से पूर्वांचल के लोग जहां भी गए हैं अपनी श्रद्धा और संस्कृति साथ लेकर गए है। भारत के बाहर  भी दो प्रधानमंत्री पूर्वांचल से सम्बद्ध रहे हैं। 

समारोह में पूर्वांचल के कलाकारों ने पूर्वांचल संस्कृति एवं छठ मायी पर आधारित अनेक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाइस चेयरमैन ज्योति अग्रवाल, सलेखचंद व फहाद सलीम, कार्यक्रम संयोजक व पार्षद राजकुमार शर्मा, पार्षद संजय गर्ग, मुकेश गक्खड़, अहमद मलिक, के के बत्रा, सुनील पंवार, नीरज शर्मा, सोपिन पाल, दिग्विजय चौहान, मयंक गर्ग, चौ.वीरसेन सिद्धू, राजू सिंह, दीपक रहेजा तथा रविसैन जैन, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी आदि ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उक्त के अलावा नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, ललित कटारिया, सरोज शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना-विधायक देवेंद्र निम