Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद में आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियां

 स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद में आयोजित की गयी विभिन्न गतिविधियां

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन ग्रामीण श्री मनीष बंसल के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वारा अंतर विभागीय सहयोग से जनपद स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 

बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से अनेक विद्यालयों में निबंध लेखन चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। जल जीवन मिशन के सहयोग से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। पंचायत राज विभाग द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित गंदगी वाले स्थान पर विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ किया गया। जिसमें समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सफाई कार्मिगणों का योगदान रहा।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों पर सफाई मित्र कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए आंगनबाड़ी केद्रों पर आ रहे लाभार्थी परिवारों के परिजनों से संवाद करके स्वच्छता के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया। समस्त कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रत्येक स्थान पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नंदलाल प्रसाद, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण श्री योगेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज