Ticker

6/recent/ticker-posts

भगतसिंह चौक से घण्टाघर और दिल्ली रोड रहेंगे नोन वेंडिंग जोन

भगतसिंह चौक से घण्टाघर और दिल्ली रोड रहेंगे नोन वेंडिंग जोन

चौक फव्वारा, देहरादून चौक, घण्टाघर, चौकी सराय व प्रमुख बाजारों में नहीं खड़ी होगी ठेलियां

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-घण्टाघर से प्रताप मार्किट तिराहा, नेहरु मार्किट, चौकी सराय, शहीद गंज, चौक फव्वारा, मोरगंज होते हुए भगत सिंह चौक तक नो वेंडिंग जोन रहेगा। यानि इस बीच चौक फव्वारा क्षेत्र सहित किसी भी चौराहे व उक्त बाजारों में सामान बेचने वाली कोई ठेली खड़ी नहीं होगी। बाद में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अतिक्रमण हटाने पर भी सहमति बनायी गयी। 

अपर नगरायुक्त राजेश यादव की अध्यक्षता में हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में आज  यह प्रस्ताव परित किया गया। इसके अलावा टाउन वेंडिंग कमेटी ने दिल्ली रोड पर विकास भवन के बराबर वाली दीवार, विश्वकर्मा चौक से आगे पुल के नीचे, तथा जीपीओ रोड रेलवे क्वाटर्स की साइड के अलावा जनता रोड पर पराग डेरी के बराबर वाली रोड पर तथा इसी रोड पर माहीपुरा चौक से कब्रिस्तान के बराबर में वैंडिंग जोन बनाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया है। घण्टाघर चौक व देहरादून चौक तथा दिल्ली रोड भी पूरी तरह नोन वेंडिंग जोन रहेंगे। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने कमेटी सदस्यों को बताया कि प्रमुख चौराहों और उक्त मार्गाे को नो पार्किंग जोन बनाया जाना है। उन्होंने सभी व्यापारी संगठनों से कहा कि वह उक्त बाजारों में दुकानदारों से कहे कि वे अपना सामान दुकानों के भीतर रखे अन्यथा उनका चालान किया जायेगा। बाद में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में अतिक्रमण हटाने पर भी सहमति बनायी गयी। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सभी व्यापारी संगठनों व वेंडरों से शहर को व्यवस्थित करने व अतिक्रमण मुक्त करने में निगम व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। व्यापारी नेताओं का कहना था कि व्यापारी संगठन पूरी तरह निगम के साथ है,। कमेटी सदस्यों का सुझाव था कि घण्टाघर आदि चौराहों पर सवारी उतारने के लिए बसों का रुकना बंद करायें, इससे दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है। बीएस चावला ने अम्बाला रोड पर रोडवेज बसों द्वारा खड़े होकर सवारी चढ़ाने और उतारने पर भी रोक लगाने की मांग की। अनिता कश्यप ने श्री बागेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बना वेंडिंग जोन केवल महिलाओं के लिए आरक्षित रखने का सुझाव दिया। डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने सिविल हॉस्पिटल के पीछे लिंक रोड को एम्बुलेंस जोन बनाने का सुझाव दिया।  वेंडिंग कमेटी की बैठक में पीओ डूडा वेदप्रकाश, निगम के चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, व्यापारी नेता व निगम के उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद नीरज शर्मा, राजेन्द्र कोहली, व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़, रवि जुनेजा, संजय फुटेला, दिनेश जैन बल्ली, अभिनव, अरुण नागपाल, सुरेंद्र कुमार, रश्मि टेरेंस, अनिता कश्यप, मौ. युनुस सहित विभिन्न बाजारों के अनेक व्यापारी, वेंडर व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित