Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने किया सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का उद्घाटन

भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने किया सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का उद्घाटन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला गुघाल का आज यहां देर शाम पश्चिम क्षेत्र भाजपा के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री जसवंत सैनी व भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन सिंह व विधायकगणों ने उद्घाटन किया। 

महापौर डॉ.अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेला गुघाल हमारे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान है। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मेलों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है। प्रदेश मंत्री जसवंत सैनी ने कहा यह मेले हमारी धरोहर है हमारी संस्कृति की पहचान है। भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा भारत मेलों का और पर्वो का देश है यह मेला परंपरा का संवाहक है। राजीव गुंबर ने बताया कि जिस परिसर में आज यह कार्यक्रम हो रहा है उसके सौंदर्यकरण के लिए  सरकार ने एक करोड़ रूपया स्वीकृत किया है। डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने अतिथियों को मेले के सामाजिक व ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाईस चेयरमैन कु.ज्योति अग्रवाल, सलेखचंद व फहाद सलीम के अलावा उप सभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग, पार्षद मयंक गर्ग, दिग्विजय चौहान, सोपिन पाल, राजेंद्र कोहली, मंसूर बदर, अहमद मलिक,  पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी आदि ने अतिथियों को बुके भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।  कार्यक्रम में जिले के संगठन  प्रभारी डी  के शर्मा,जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक मुकेश चौधरी,  विधायक देवेंद्र निगम, पूर्व महापौर शशि वालिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, अनुसूचित आयोग के सदस्य महीपाल वाल्मीकि, पूर्व जिला अध्यक्ष मनवीर पुंडीर, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा व राकेश जैन सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। संचालन शीतल विश्नोई ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक