Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए हुआ अधिकारियों का सम्मान

 रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए हुआ अधिकारियों का सम्मान

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर, रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी० ने की।

बैठक के दौरान रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, निगरानी तकनीक को उन्नत करने और सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने पर जोर दिया गया।बैठक रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को और मजबूत करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने मिलकर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्णय लिए। कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, उत्तर प्रदेश, प्रकाश डी० ने पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र ने भी प्रकाश डी० को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र,अजय साहनी पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग मुरादाबाद और पुलिस अधीक्षक, नगर अभिमन्यु मांगलिक सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पत्नी की हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार