जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। कामधेनू कॉम्प्लेक्स औद्योगिक क्षेत्र में मै0 संत एक्सपोर्ट के मोड़ से लेकर मै0 ग्रीन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज तक बनी सड़क पर लगे विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के संबंध में नगर निगम को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर संशोधित स्वीकृत धनराशि का भुगतान कर शिफ्टिंग कराई जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जिला पंचायत से संबंधित प्राथमिकता वाले एक करोड़ तक के निर्माण कार्यों को आगामी बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत कर स्वीकृत कराया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण में तेजी लाए। उन्होने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिमन्यु मांगलिक, डीसी डीआईसी वीके कौशल, उद्यमीगण श्री अनूप खन्ना, श्री रविन्द्र मिगलानी, अनुपम गुप्ता, प्रमोद सडाना सहित अन्य उद्यमी और संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ