Ticker

6/recent/ticker-posts

दुकानदारों को समझाने का काम खत्म, अब होगा भारी जुर्माना

दुकानदारों को समझाने का काम खत्म, अब होगा भारी जुर्माना

निगम ने घण्टाघर से शहीद भगत सिंह चौक तक दुकानदारों को समझाने का चलाया अभियान 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा दुकानदारों को समझाने का काम अब खत्म हो गया है, अब जिस दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ पाया जायेगा, उसका सामान जब्त किया जायेगा और उस पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। निगम ने कोतवाली थाना पुलिस को भी एक पत्र के जरिये अवगत करा दिया है कि उनके द्वारा बाजार से अतिक्रमण पूरी तरह हटवा दिया गया है अब बाजार में पुनः अतिक्रमण न हो यह व्यवस्था थाना पुलिस को करनी  होगी।

टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार और नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर घण्टाघर से चौक फव्वारा होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक बाजार को नोन वेंडिंग जोन और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, निगम के सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व उनकी टीम के सदस्यों ने दुकानदारों और वेंडरों को समझाते हुए अतिक्रमण हटवाया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाया कि अतिक्रमण के कारण बाजार में जाम लगता है जिसके कारण अनेक ग्राहक उनकी दुकान तक आ ही नहीं पाते। अतिक्रमण न करने से उनकी दुकानदारी में बढ़ोत्तरी होगी।अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि टाउन वेंडिंग कमेटी ने निर्णय लिया था कि पहले एक सप्ताह चालान या सामान जब्ती की कोई कार्रवाई न कर दुकानदारों को समझाया जाए, और यदि वे नहीं मानते है तो निगम उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि पहले दो दिन तक एनाउंसमेंट कराकर भी अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी थी। उसके बाद दुकानदारों को समझाया गया। दुकानदारों को समझाने का यह अभियान आज समाप्त हो गया है। अब जिसकी दुकान के बाहर सामान रखा पाया जायेगा उसका सामान जब्त कर उससे भारी जुर्माना वसूला जायेगा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि निगम ने कोतवाली थाना पुलिस को भी एक पत्र के जरिये अवगत करा दिया है कि निगम द्वारा बाजार से अतिक्रमण पूरी तरह हटवा दिया गया है। शासन के एक शासनादेश का उल्लेख करते हुए पत्र में थाना पुलिस को कहा गया है कि  पुनः अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो यह व्यवस्था थाना पुलिस को सुनिश्चित करनी होगी। पत्र की प्रति जिलाधिकारी व एसएसपी को भी भेजी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विश्व हृदय दिवस पर डॉ. संजीव मिगलानी की दिल के मरीजो के लिये विशेष सलाह