गुरुद्वारा रोड के मनोज की अट्टहास (ठहाका) से थर्रा उठता है रामलीला मंच
रिपोर्ट -रवि बख्शी
सहारनपुर- असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा को मनाने के लिए नगर में रामलीला शुरू हो चुकी है। राम लीला मंचन के कुछ ऐसे कलाकार होते हैं जो अपने किरदार को जीवंत कर देते हैं कुछ ऐसे ही है श्री आशुतोष रामलीला समिति गुरुद्वारा रोड के मनोज शर्मा जो रावण के किरदार के शानदार अभिनय व दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं
उन्होंने बताया पिछले 12 वर्षों से रामलीला में रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं शानदार बुलंद आवाज के धनी मनोज जब अट्टहास ही हा हा हा करते हैं तो राम लीला का मंच थर्रा उठता है । रावण के रूप में उनका डायलॉग मूझसा पंडित मुझसा ज्ञानी और ना कोई दूजा है अपने सिर को काट काट कर शंकर को मैने पूजा है। मंच पर रावण का जब जब आमना सामना अंगद, हनुमान ,सीता से होता है इनके संवादों से पंडल में खूब तालियां बजती है।
0 टिप्पणियाँ