Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान हित व गौ सेवा समिति के पदाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किसान हित व गौ सेवा समिति के पदाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान हित व गौ सेवा समिति के पदाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

किसानों ने कहा कि बिडवी शुगर मिल लगभग 10-15 वर्ष से बंद पड़ी थी बिडवी शुगर मिल को चलाने के लिए हमने सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया तब गत वर्ष शुगर मिल चली लेकिन मिल को पेराई क्षमता के अनुसार गन्ना क्षेत्र नहीं मिल पाया आगामी सत्र के लिए मिल को इतना गाना गन्ना क्षेत्र दिया जाए ताकि मिल अपना पेराई सत्र सुचारू रूप से पूरा कर सके इसके लिए वर्ष 2013-14 में शुगर मिल के पास लगभग ₹6500 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र था उसको वापस शुगर मिल को दिया जाए गन्ना क्रय केंद्र माननी, कांकर कुई,भांयला ,जन्धेडा ,पहांसू आदि उनके प्रस्ताव किसानों द्वारा गाना समिति को दिए गए हैं और वर्ष 2013-14 जो क्रय  केंद्र मिल के पास थे उनको बिडवी शुगर मिल से जोड़ा जाए ज्ञापन देने वालों में सचिन कुमार ,बिट्टू नंबरदार , सुधीर मुखिया, हरिप्रसाद, परविंदर चौधरी, मनोज ,रजनीश कुमार ,सोनू ,राहुल ,अक्षय प्रधान ,राजेश, राजेश्वर ,अशोक, सुमित आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रदेश चुनाव में चुने गये प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक छाबडा व पवन गोयल