Ticker

6/recent/ticker-posts

-शिवसेना पश्चिम उप्र के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

शिवसेना पश्चिम उप्र के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-शिवसेना पश्चिम उप्र के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रों में धार्मिक स्थलों के पास माँस मदिरा की दुकानों को बंद कराने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा।

मंगलवार को शिवसेना पश्चिम उप्र के जिला प्रमुख सोनू तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुँचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि नवरात्रों में समस्त सनातनी हिंदू नो दिनों तक विशेष पूजा अर्चना करते हैं जिसके लिए मंदिरों में माँ, बहन और बेटियों की प्रतिदिन आवाजाही रहती है। लेकिन मार्ग में माँस मदिरा की दुकानें खुली होने के कारण धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए धार्मिक आस्था व सुरक्षा की दृष्टि से नो दिनों तक कस्बे में माँस व मदिरा की  दुकाने बंद कराया जाना आवश्यक है।इस दौरान शिवकुमार सक्सेना, सागर पंवार,मोहित, बिजेंद्र सँवई, अंकित पंवार, श्याम कुमार, प्रियांशु, दीपक तोमर, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दी जानकारी