Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा ने किया कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री निगम की गौशाला और उत्पादों को सराहा

प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा ने किया कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा ने आज शाम नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने गायों को गुड़ खिलाया और गौवंश की पूजा की। प्रभारी मंत्री ने गौशाला और गोबर व गौमूत्र से बने उत्पादों की सराहना की। महापौर डा.अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रभारी मंत्री का गौशाला पहुंचने पर बुके देकर अभिनंदन किया।
सहारनपुर के प्रभारी मंत्री मंगलवार की शाम नगर निगम की नवादा रोड स्थित श्री शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया। निगम द्वारा गौशाला में स्थपित ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी देते हुए नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गौशाला से धुलाई आदि का जो पानी निकलता है उस पानी को शुद्ध कर पुनः उपयोग में लाचया जाता है। उन्होंने बताया कि प्लांट में लगाये गए पिष्टिया के पौधे गोबर के पानी से वेस्ट तत्वों को अवशोषित कर लेते है। उन्होंने बताया कि इसमें ऑक्सीजीनेशन और ओजोनेशन की प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है। प्रभारी मंत्री ने गौमूत्र से निर्मित गोनाइल व गोबर से निर्मित दिए, धूप स्टिक, गणेश जी व ओइम की प्रतिमाएं, राखी तथा जैविक खाद आदि उत्पादों को भी देखा। निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने प्रभारी मंत्री को गोनाइल व अन्य गोबर उत्पादों के बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम के उक्त उत्पाद अमेजन पर उपलब्ध हैं और ऑनलाइन कर्नाटक व तेलंगाना तक उनकी बिक्री हो रही है। महापौर डॉ. अजय कुमार ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गौशाला मंे गौवंश तथा उसके निकट ही नंदीशाला में नंदी रखे गए है। निगम गौवश की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसके और विस्तार की योजना बना रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक देवेंद्र निम, मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सांसद इमरान मसूद ने किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर सुनी समस्याएं