जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ईवीएम गोदाम का निरीक्षण
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के तहत राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में बने गोदाम में रखी ईवीएम व वीवीपैट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम सुव्यस्थित ढ़ंग से रखी पाई गयीं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के तहत ईवीएम एवं वीवीपेट के रखाव के दृष्टिगत आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया जाना आवश्यक होता है।श्री मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि गोदाम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न होने दी जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री अमित सेठी, समाजवादी पार्टी से चौधरी अब्दुल गफूर, अपना दल से श्री राजकुमार पंवार, आम आदमी पार्टी से श्री संजय जैन, समेत अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी समेत अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ