Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी जयन्ती के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में हुयी बैठक

गांधी जयन्ती के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में हुयी बैठक

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र एवं एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आहूत की गयी।बैठक में प्रभात फेरी, सफाई व्यवस्था, खादी प्रदर्शनी एवं सूत कताई, रक्तदान शिविर, सर्व धर्म सभा, भाषण प्रतियोगिता, मद्य निषेध, वृक्षारोपण, पैदल चाल प्रतियोगिता, सहभोज आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। 

श्री रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बडे चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जाये तथा रामधुन गाने आदि का आयोजन किया जाए। राजकीय भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, इमारतों तथा बाजार में 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर नगर निगम को नगर में सफाई व्यवस्था एवं रोशनी के लिए निर्देश दिये गये एवं नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गयी। उन्होने 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में बडी संख्या में नागरिकों की भागीदारी करने के साथ परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का अभियान चलाया जाए। 02 अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को व्यवस्था करने के लिए कहा गया। गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में पूर्ण मद्य निषेध के निर्देश दिये गये। डीएफओ को वृक्षारोपण करवाने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। पैदल चाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने के लिए संयोजक क्रीडा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी। जनपद में स्थित चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सैनानी एवं अमर शहीद की प्रतिमाओं के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ माल्यार्पण करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी।  इस अवसर पर श्री सरफराज खान, श्री सुरेन्द्र कपिल, श्री महेन्द्र तनेजा, श्री दलजीत सिंह कोचर, श्री राजेश जैन, श्री जयनाथ शर्मा, श्री ब्रित चावला, श्री आमिर खान सहित डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक कुमार, तहसीलदार तथा अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पत्नी की हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार