Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-सविता देवी ने कहा कि स्वच्छता जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है और स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक भी।सभी को स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकवाली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ग्रहण की गई।छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी ने कहा कि स्वच्छता जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है और स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक भी है।स्वच्छता को अपना कर कई तरह संक्रामक रोगों से बचाव किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए।अपने आसपास कूड़ा या पानी का जमाव न होने दें।गमले कूलर आदि का पानी समय पर बदलते रहें।नकुल चौधरी ने कहा बारिश के मौसम कई तरह के संक्रामक रोग  फैलने का ख़तरा रहता है।यदि साफ़ सफाई और खान पान का ध्यान रखने से इनसे बचा जा सकता।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना और दूसरों को जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।इस दौरान प्रदीप कुमार, अमित कुमार,अजय कुमार,जुनेश, ओमपाल सिंह,पूजा देवी,बिजेंद्र सिंह,पदम सिंह,रीना,बबली आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विश्व हृदय दिवस पर डॉ. संजीव मिगलानी की दिल के मरीजो के लिये विशेष सलाह