Ticker

6/recent/ticker-posts

महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर से निकाली गई मंगल कलश शोभायात्रा

महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर से निकाली गई  मंगल कलश शोभायात्रा

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुभारंभ अवसर पर भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई इस अवसर पर दीदी राधिका जी ने कहा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा पितरों को मोक्ष प्रदान करती है।श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुभारंभ अवसर पर बैंड बाजों के साथ भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। 

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा मंगल कलश शोभायात्रा में सर्वप्रथम धर्म ध्वजा के पीछे गणपति महाराज गजरथ पर सवार होकर चल रहे थे उसके पीछे 108 सौभाग्यशाली महिलाएं मंगल कलश सर पर धारण कर चल रही थी श्रीमद् भागवत महापुराण शिरोधारी होने का सौभाग्य अनिल ठाकुर और राकेश चौहान को प्राप्त हुआ रमेश शर्मा एवं अरुण कुमार रोहिल्ला रस सारथी बनकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। राधा कृष्ण की भव्य झांकी रथ पर अपनी शोभा को चारों ओर दिखे रही थी जनमानस का मां आकर्षित कर रही थी शिव पार्वती की झांकी ऐसा लग रहा था मानो साथ-साथ भगवान शिव और पार्वती धरा पर उतर आए हो मंगल कलश यात्रा राधा विहार मंदिर से प्रारंभ होकर लक्ष्मी धाम माधव नगर केशव नगर भारत माता चौक गोपाल नगर होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह पर स्वागत किया गया और पुष्पों की वर्षा की गई और और सभी भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई मंगल कलश शोभायात्रा में श्री धाम वृंदावन से पधारी दीदी राधिका श्रीजी भागवत रथ पर अरुण होकर चल रही थी इस अवसर पर मेहरचंद जैन रमेश शर्मा रविंद्र चौधरी रोहित बजाज अनिल नारंग विकास वर्मा सागर गुप्ता अनिल कश्यप बबलू कश्यप भूपेंद्र पुंडीर वर्षा किरण बबली सुचेता उमा ममता कमला संगीता राधिका करुणा पूनम आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन