Ticker

6/recent/ticker-posts

जाहरवीर गोगा वीर जी की स्मृति में हुआ लोक नृत्य महोत्सव काआयोजन

जाहरवीर गोगा वीर जी की स्मृति में हुआ लोक नृत्य महोत्सव का  आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जाहरवीर गोगा वीर जी की स्मृति में सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच ) में आयोजित संस्कृति कार्यक्रमों की श्रृंखला में देर रात वैष्णवी नृत्यालय द्वारा आयोजित लोक नृत्य महोत्सव का बोलबाला रहा |  लगभग 150 नृत्यांगनाओ ने एक से बढ़कर एक सनातन संस्कृति में लोक कलाओं पर आधारित मंत्रमुग्ध करने वाले नृत्य कीये | कार्यक्रम का शुभारंभ जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी जी महाराज, प्रगीत कौशिक जी महाराज , महापौर डॉक्टर अजय सिंह कार्यक्रम आयोजक रंजना नेब, सुषमा बजाज ,राहुल लखनपाल स्नेह गुंबर ,लविश पोपली ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर किया |

 इसके पश्चात वैष्णवी नृत्यालय की कत्थक नृत्यांगनाओ प्रिंसी प्रजेश ,तेजस्वी प्रजेश ,नव्या वत्स ,श्रीजा त्यागी ,वसुधा ,हिमांशी ,अद्विका ,झलक ,आकांक्षा ,आरोही , अन्यया ,जया, पर्ल, अनुष्का ,मिराया ,अनन्या, शनाया, नंदिनी बिंदल ,पवित्रा ने अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रंजना नैब के कुशल निर्देशन में गणपति वंदना और नृत्यमय रामायण की बेजोड़ प्रस्तुति दी | श्रीमती अल्पना तलवार को कला रत्न अवॉर्ड ,श्रीमती सुषमा बजाज को आयरन लेडी अवार्ड , श्रीमती टीना नैब को शिक्षा रत्न अवार्ड , पंडित दीपक अग्निहोत्री जी को सनातन रत्न अवॉर्ड , श्री अजय सिंघल जी को समाज सेवा रत्न अवॉर्ड , कुमारी खुशी, प्रिंसी ,तेजस्वी को नृत्यश्री रत्न अवॉर्ड , कुमारी नव्या ,श्रीजा, अन्यया , जया को नृत्य कुमारी रत्न अवार्ड ,नीर को कुमार रत्न अवार्ड से नवाजा गया | इसके पश्चात बजाज इंटरनेशनल की लोक कलाओं में सनातन संस्कृति के प्रस्तुति बेहद कलात्मक रही | नीर डांस एकेडमी की कृष्ण झांकी ने सबका मन मोह लिया | सेंट मैरी गर्ल्स स्कूल के बच्चो की मणिपुरी प्रस्तुति बेहद शानदार रही , वैष्णवी नृत्यालय की नन्ही साधिकाएं वाणी, आराध्या, अनाया ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी , नियर डांस एकेडमी की सुपर मॉम्स ने बेहद शानदार प्रस्तुति दी|कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवमणि त्यागी और सनातन संस्कृति पंडित दीपक अग्निहोत्री ने किया | कार्यक्रम में मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, मेलाधिकारी राजेश यादव, वाइस चेयरमैन कुमारी ज्योति अग्रवाल प्रणाली, वाइस चेयरमैन श्री सुलेखचंद्र, वाइस चेयरमैन श्री फहाद सलीम,जसलीन कौर सैफी , मंसूर बदर,विशाल गर्ग , पंडित अरुण देव , रजनीश वत्स ,राजीव अनु उपस्थित रहे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन